संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंडक्षेत्र के तस्वारिया गांव में एवं प्रतापपुरा चौराहे पर किसान के बाडे में पड़ी हुई फसल जलकर राख हो गई शाहपुरा आगूचा भीलवाड़ा की दमकल सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंच पाई और आग ने भीषण रूप लेते हुए पूरी फसल को जलाकर राख कर दिया जानकारी के अनुसार किसान के बाडे में कटी फसल रखी हुई थी और अज्ञात कारणों से आग लगने के पश्चात ग्रामीणों ने शाहपुरा नगर पालिका अग्निशमन को फोन किया लेकिन स्थाई कर्मचारी नहीं होने से देरी से नगरपालिका के जमादार फायर ब्रिगेड लेकर पहुंचे लेकिन नुकसान नहीं रोक पाए ग्रामीणों ने भीलवाड़ा एवं आगूचा कि दमकल को भी फोन किया लेकिन शाहपुरा में दमकल वाहन होने की बात कह कर दमकल भेजने से मना कर दिया ग्रामीणों ने बाल्टी मोटर पाइप आदि व्यवस्था से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लगभग 20 ट्रोली फसल खाक हो गई मौके पर पटवारी को नुकसान का आकलन करनेभेजा गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।