आयो चालीसा मुहिज लाल साईं, झुलेलाल महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

0
224

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत, युवा संघ व अम्मा बाबा गली के श्रद्धालुओं द्वारा सुरेशिया में दूसरा झुलेलाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव की शुरूवात समाज के वरिष्ठजनों द्वारा बाबा की ज्योत जगाकर की। महोत्सव में गुरु महाराज भानु जी अलवर, राजकोट गुजरात से आए हुए कसम कव्वाल ने झूलेलाल जी के भजनों का गुणगान किया जिसमें श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। समाज के लोगों ने पंजड़े गाकर सांई की स्तुति की। आमंत्रित भजन कलाकारों ने आयो चालीहो मुहिंजे लाल साईं, जो हलो हली झूलण दर मौज आ मची, जहिंखे झूलण जो मिल्यो आ प्यार उहो हथु मथे करें, ज्योति जगे मेलो लगे, असाखे विश्वास आ ज्योतियुनि वारे लाल ते.. पंजड़े गाये जिसपर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गये। उक्त आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत सुरेशिया, युवा संघ व अम्मा बाबा की गली वालों ने मिलकर झूलेलाल उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार नानकानी आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत, युवा संघ व अम्मा बाबा की गली के सेवादारों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन झूलेलाल चालीसा के पश्चात आरती के साथ हुआ जिसमें विशेष पुष्प वर्षा आकर्षण का केन्द्र बनी। ज्ञात रहे कि अम्मा बाबा गली का नाम भगवान झूल्लेलाल को अम्मा व बाबा दोनों का नाम देते हुए अम्मा बाबा गली रखा गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।