धूमधाम से मनायेगे गोपाष्टमी

0
168

हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कालोनी,स्थित फाटक गोशाला में गो सेवा संस्थान द्वारा गोपाष्टमी का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जा रहा है।  इस मौके पर गो सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाटक गोशाला में गोपाष्टमी 1 नवम्बर 2022 मंगलवार को सुबह 8 बजे गोपष्टमी पर्व उत्सव के रंग के साथ किया जा रहा है इसके तहत  गो पूजन व तुलादान सम्पूर्ण दिन, सवामणी लड्डू भोग संपूर्ण दिन, प्रवचन कीर्तन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक, रंगोली, दीपोत्सव एव दीपदान से 5 बजे से 7 बजे तक के कार्यक्रम होंगे ।  इस मौके पर उन्होंने बताया फाटक गोशाला में ही निरीक्षत व बेसहारा गौवंश की सुरक्षा व सरक्षण जन सहयोग से व आई सीयू व ओटी युक्त विशाल गौ चिकित्सालय केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है । इस फाटक गो शाला में  बीमार, एक्सीडेंटल, बेसहारा पशुओं का इलाज किया जाता है, इसलिए आप सभी गौ सेवक गोशाला में पहुंचकर गौ माता की सेवा व दर्शन कर अपने जीवन को सफल करें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।