संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा अभिभाषक संस्था की ओर से सोमवार को न्यायालय परिसर स्थित बार रूम सभागार में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया
शाहपुरा न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों एवं वकीलों ने परस्पर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पीडि़त पक्षकारों को न्याय सुलभ करवाने में समन्वित सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। एडीजे सुनील ओझा ने ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बार बेंच के बीच मधुर रिश्तों को बनाए रखने की जरूरत बताई।
राहुल पारीक ने सभी का तिलक लगाकर समारोह में स्वागत किया। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश राजेश मीणा ने अदालतों में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने और युवा वकीलों को कानूनी निर्णयों के प्रति अपडेट रहने की सलाह दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका मेडम ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उसके महत्व पर चर्चा की। अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोक चंद नौलखा, दुर्गा लाल राजौरा, कन्हैया लाल धाकड़, गोविंद सिंह हाडा, कमला प्रसाद पालीवाल, दिनेश व्यास, अनिल शर्मा, कैलाश सुवालका, चावंड सिंह, जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता शिवराज कुमावत, नमन ओझा, अविनाश जीनगर ,संस्था के सचिव तेज प्रकाश पाठक, विजय पाराशर ,आशीष पालीवाल, प्रीति जैन, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा अक्षय रेबारी भगवान मीणा पन्ना लाल खारोल अधिवक्ता सहित न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।