लोक अदालत की सफलता हेतु डोर स्टेप प्रिकाऊन्सिलिंग शिविर का आयोजन।

0
112

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 12 नवंबर को चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी राजीनामा योग्य दाण्डिक शमनीय अपराध, एम.ए.सी.टी. मामले श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, सिविल मामले, बैंक प्रकरण, राजस्व मामले, एन.आई.एक्ट एवं अन्य वसूली प्रिलिटिगेशन विवादों का राजिनामे द्वारा निस्तारण किया जाएगा।
लोक अदालत में राजीनामे से अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार 30 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा द्वारा उपखंड न्यायालय परिसर फूलियाकलां में डोर स्टेप प्रिकाऊन्सिलिंग का आयोजन किया गया जिसमे पैनल अधिवक्ता मदीना बानू एंव अधिवक्ता विजय पाराशर द्वारा राजस्व मामलो, ऋण वसूली एंव अन्य वित्तीय मामलों के लोक अदालत में निस्तारण हेतु पक्षकारों की प्रिकॉन्सिलिंग की गई जिसमे कई मामलों में लोक अदालत में निस्तारण पर सहमति बनी। इस अवसर पर फूलियाकलां थानाधिकारी दलपतसिंह सिंह, अधिवक्ता सुनील शर्मा, उस्मान गनी, शिवराज शर्मा, समाज सेवी छगनलाल रेगर, जसवंत राव उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।