धूमधाम से मनाई जायेगी गौपाष्टमी, गौमाता को लगेगा 11 सवामणीयों का भोग

0
225

हनुमानगढ़। गोपाष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक गौशाला प्रागंण में अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गोपाष्टमी आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेवारियां सौपी गई। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र फुलों से सजी गौशाला व गौमाता की विशेष साज सज्जा रहेगी। अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में प्रातः 10 बजे सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण सिमति अध्यक्ष सुमित रिणवां द्वारा गौपूजन से कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा जिसके पश्चात 12 बजे श्री सुन्दरकांड मित्र मण्डल द्वारा सुन्दरकांड पाठ का आयोजन होगा व भव्य रंगोली भी सजाई जायेगी जिसके पश्चात शाम 6 बजे आकर्षक दीपमाला का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में दानदाताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की 11 सवामणियों का प्रसाद गौमाता का लगाया जायेगा। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, गोपाल जिन्दल, विजय जांगिड़, मनीष बत्तरा, बीरबल जिन्दल, शिवभगवान ढुढाणी,  मुकेश महर्षि, बब्बी भटेवाला, लवली चावला, सौरभ जिन्दल मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।