राज्यास एवं रेबारी खेड़ा मे चारा गोदाम भवन का लोकार्पण कर बोनस दिए

0
120

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के राज्यास पंचायत में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने राज्यास और रेबारी खेड़ा में सहकारी समिति पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से बने चारा गोदाम भवन का लोकार्पण किया एवं दोनों समितियों पर 5.15 लाख रुपए का बोनस एवं दर से अंतर राशि का लाभ रेबारी खेड़ा के 92 सदस्य एवं राज्यास समिति के 210सदस्य कुल 302 सदस्यों को वितरण किया.
आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रामलाल जाट अध्यक्षता आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा एवं अतिथि गजराज सिंह भंवरु खा, राजकुमार बेरवा, खामोर सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह सरपंच राजमल बंजारा डेयरी अध्यक्ष हेमराज गुर्जर श्रीमती दुर्गा बेरवा निंबाराम , गुर्जर केदार शर्मा, नाना लाल जाट, रूपा लाल ,गणेश लाल आचार्य, सरपंच राजू लाल गाडरी सूरज करण जाट,किशन गोदारा, सरपंच सत्यनारायण भील लक्ष्मण वैष्णव दया शंकर गुर्जर राजेंद्र चौधरी एवं रमजान खां कायमखानी सहित अनेक ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने पालन एवं डेयरी संबंधी जानकारी दी गोपाल सिंह राजावत अधिकारी शिवपाल सिंह आमीनखा मुकेश पाराशर शिव प्रसाद शर्मा दीपक जोशी अनिल पाराशर कुलदीप सिंह श्यामसुंदर जोशी ने कार्यक्रम मैं सहयोग प्रदान किया इस मौके पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने डेयरी में नवाचार लाने एवं अच्छी नस्ल के पशु पालन से से बेरोजगारी कम करने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।