संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के श्री चारभुजा नाथ बड़े मंदिर मैं एवं बालाजी की छतरी स्थित बालाजी महाराज के कार्तिक शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार पर श्री बालाजी नवयुवक एवं व्यापारी मंडल द्वारा अंन्नकूट महोत्सव मनाया गया और कार्तिक शुक्ल पंचमी शनिवार को चारभुजा महिला मंडल द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार गोपाल पाराशर एवं राकेश भट्ट ने बताया कि शुक्रवार रात्रि एवं शनिवार को दोपहर में हनुमान जी एवं चारभुजा नाथ के बालाजी छतरी मंडल एवं व्यापारी मंडल द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन सदर बाजार में रंग बिरंगी बिछावट एवं सुंदर विद्युत सज्जा के साथ महाआरती के पश्चात किया गया सैकड़ों भक्तों ने अंन्नकुट का पंगत महाप्रसाद मध्य रात्रि तक प्राप्त किया
शनिवार को प्रातः मणाघाट पर सैकड़ों महिलाओं ने पंचमुखी महादेव बालाजी एवं शनि महाराज के मंदिर से गाजे-बाजे और फूल की पंखुड़ी की बारिश के मध्य राजसी ठाठ बाट से नाचते गाते भगवान के जयकारों के साथ भगवान चारभुजा नाथ को चांदी के विमान बेवाण में बिठाकर सैकड़ों भक्तों द्वारा छप्पन भोग की 251 सजी-धजी शृंगारिक होकरमहिलाओं द्वारा विशाल शोभायात्रा हाथ में थाल लेकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर पहुंची जहां परंपरागत अनुसार विधिवत मंत्रोचार के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और दोपहर को महाआरती के पश्चात भगवान श्री चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया गया एवं महाआरती के पश्चात छप्पन भोग का वितरण भक्तों में किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।