हनुमानगढ़ टाउन के गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा महताब सिंह में आज मिडलैंड लंगर सेवा सोसायटी (यूके) द्वारा तीन निशुल्क बस हनुमानगढ़ से हजूर साहिब नांदेड़ साहिब के लिए रवाना हुई । इस मौके पर मिडलैंड लंगर सेवा सोसायटी के हरविंदर सिंह ने बताया आज गुरुद्वारा से 3 बस से लगभग 200 प्राणी जिसमें 165 प्राणी अमृत संचार को लेकर नादेड साहब के लिए रवाना की बस को हनुमानगढ़ टाउन के गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह के मुख्य सेवादार बाबा जग्गा सिंह व शिरोमणि अकाली दल राजस्थान के सुरजीत सिंह कंग ने सो निहाल सत श्री अकाल के घोष के साथ रवाना किया, बस रवाना से पूर्व गुरु ग्रंथ साहिब के आगे अरदास कि व यात्रा को सफल बनाने के लिए कामना की । इस मौके पर हरविंदर सिंह ने बताया हमारी संस्था मिडलैंड लंगर सेवा सोसाइटी निशुल्क हजूर साहिब नादेड साहब के लिए यात्रियों को ले जा रही है जिसमें खाना, पीना, रहना, सभी प्रकार से निशुल्क है जो हनुमानगढ़ से होती हुई अलवर, भीलवाड़ा व अन्य गुरुद्वारों में दर्शन कराती हुई नादेड साहब पहुंचेगी, जहां पर 2 तारीख को अमृत संचार होगा इसमें 165 प्राणी ग्रुरू वाले बनेंगे , उन्होंने बताया हमारी सोसायटी द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ में निशुल्क लंगर, दिल्ली के एम्स होस्पिटल, अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में रोजाना निशुल्क लंगर वितरण किए जा रहे हैं, हमारी संस्था द्वारा वृद्वआश्रम,व कई शिक्षण संस्थाएं चल रही है.
जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा व ट्रांसपोर्ट एवं पाठ्य सामग्री दी जाती है, इसके अलावा ऑल भारत व विदेशों में भी हमारी सोसाइटी की शाखाएं हैं जो मानव सेवा के लिए निशुल्क कार्य कर रही है, उन्होंने बताया हमारा उद्देश्य गुरु नानक देव जी के मार्ग पर ध्यान केंद्रित करना और काम करना पुष्ट भूमि, जाती ,रंग जात पात और धर्म की परवाह किए बिना मानवता की सेवा करना है मिडलैंड लंगर सेवा सोसायटी का उद्देश्य है कम भाग्यशाली परिवारों की मदद करना और उन लोगों को भोजन प्रदान करना जिसकी उन्हें वास्तव में आवश्यकता है, उन्होंने बताया हमारी संस्था की स्थापना रणधीर सिंह हीर ने की थी जो यूके में पैदा हुए और इस संगठन की स्थापना उन्होंने 2013 में की, एमएलएसएस में सबसे बड़ा सिख संगठन है, इंग्लैंड की रानी और यूके के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया और कुछ जानी मानी हस्तियां भी हमारा समर्थन करती है । इसके अलावा यह भारत में भी सेवा दे रही है इस मौके पर हरविंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, वरयाम सिंह, हरप्रीत सिंह ,अनहद सिंह, बलजीत कौर गगनदीप आदि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।