राजकीय सेवा में चयनित विद्यार्थियों का किया अभिनंदन

0
181

हनुमानगढ़। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से सावित्री बाई फुले आश्रम में चलाये जा रहे निःशुल्क कोचिंग संस्थान में राजकीय सेवा में चयनित विद्यार्थियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, विशिष्ट अतिथि करनैल सिंह दहमीवाल, राधाकृष्ण नोखवाल, कृष्ण गहलोत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मनीराम कारगवाल ने की। संस्था सचिव आरके वर्मा ने बताया कि सावित्री बाई फुले आश्रम द्वारा प्रतिभावान जरूरतमंद परिवार के बच्चों जिनमें पढने की लगन होती है उनके लिए यह कोचिंग संस्थान खोली गई थी। संस्थान में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए अनेकों सेमीनार का भी आयोजन होता है। उन्होने बताया कि इस संस्थान से अगर एक भी बच्चा राजकीय सेवा में चयनित होता है तो हमारा उद्देश्य सफल होता है परन्तु यह हमारा सौभाग्य है कि यहां से अनेकों विद्यार्थी राजकीय सेवा में चयनित हुए है। जिसमें शिक्षा विभाग में पीटीआई किरणपाल कौर मान, बैक में पीओ भीमराज लुहार, भारतीय रेल सेवा में स्टेशन मास्टर पद पर प्रवीण बरावड़ चयनित हुए है।

समस्त चयनित विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन साहित्यकार वीरेन्द्र छापोला ने किया। इस मौके पर कुम्हार धर्मशाला जंक्शन के अध्यक्ष रामदयाल लिंबा, मोहनलाल बोहरा, श्रीकृष्ण सिंहमार, अमीलाल छापोला, पन्नालाल कुमावत, सुरज सुथोड़, अशोक सुथार, जयसिंह गैदर, सुनील सुथार,राहुल कारगवाल सहित संस्था के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।