हर घर में हिंदू महिलाओं द्वारा भगवान गोवर्धन नाथ की विधिवत पूजा की

0
110

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में हिंदू धर्म की महिलाओं द्वारा भगवान गोवर्धन नाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर ठीकरा नामक पर्व मनाया जानकारी के अनुसार संपूर्ण हिंदू समाज की महिलाओं द्वारा प्रत्येक घर में भगवान कृष्ण गोवर्धन नाथ की विधिवत पूजा की परंपरा अनुसार दक्ष महिलाओं द्वारा पीली मिट्टी और गोबर का लेप करके पवित्रता के साथ रंगोली सजाई गई गोवंश के गोबर से भगवान गोवर्धन नाथ की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया और विधिवत संकल्प कर उनका श्रृंगार कर भोग लगाकर पूजा अर्चना कर आरती की गई और गोबर द्वारा निर्मित गोवर्धन नाथ भगवान के चारों ओर सात परिक्रमा लगाई गई और भगवान कृष्ण से जिस प्रकार गोवर्धन पर्वत उठाकर धर्म की रक्षा की उसी प्रकार कुटुंब घर परिवार की रक्षा एवं सुख शांति समृद्धि की कामना के साथ शृंगारिक होकर भगवान की पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाई एवं दान पुण्य किए इस अवसर पर गोवंश को स्वच्छ स्नान कराकर विधिवत सिंग पूछ त्वचा को रंग बिरंगा कर के रंग-बिरंगे टैटू छाप आदि पद्धति से संगठित किया एवं गले में घंटी घुंगरू आदि एवं नई रस्सी की नाथ आदि से संधारित कर मुख्यतः बैलों की पुत्रों के समान मानते हुए पूजा अर्चना कर लापसी गुड़ का भोग खिलाया गया
गोवर्धन पूजा के पर्व पर की नंदियो की महाआरती की गई गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आज शाहपुरा स्थित नंदीशाला में आंगन को रंगोली व दीपो से सजाकर नंदीयो के तिलक लगाकर व माला पहनाकर महाआरती की व गुड़-लापसी खिलाया।इस कार्यक्रम में विपिन त्रिपाठी,भूपेंद्र त्रिपाठी,मोहन गुर्जर,सुरेश चौहान,नितिन त्रिपाठी,बबलू बोहरा,अभिषेक शर्मा,वीरेंद्र सुल्तानिया,रोहित शर्मा,अजय दत्त पुण्डरीक,राहुल शर्मा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।