हनुमानगढ़। पिछले पांच दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष चल रहा एसआरएस शिक्षण संस्था संघ हनुमानगढ़ का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को हुई वार्ता में मिले आश्वासन पर समाप्त हुआ। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज जाजेवाल के साथ एसआरएस शिक्षण संस्था संघ के प्रतिनिधिमण्डल की वार्ता हुई। वार्ता में स्कूल संचालकों की मुख्य मांगों में सत्र 2017-18 से 2021-22 तक के समस्त आरटीई के बिलों का अविलम्ब भुगतान किया जाये, आरटीई कार्मिक/प्रभारी का चार्ज विभाग में किसी अनुभवी कार्मिक को दिया जाये, आरटीई दावा प्रपत्र की जांच करते समय छोटी छोटी कमियों जैसे लिंग, नाम की स्पेलिंग में संशोधन आदि के कारण बिल निरस्त न करके स्कूल संचालक से शपथ पत्र लेकर बिल को सत्यापित करने, समान परीक्षा शुल्क न्योचित नही है क्योकि कक्षा 10 वीं व 12 वीं की केवल अर्द्धवार्षिक परीक्षा होती है इसलिए फीस कम की जाये, आरटीई बिल भुगतान के समय निजी स्कूल प्रतिनिधि मण्ण्डल का सहयोग लिया जाये.
जिससे बिलों में छोटी छोटी कमियों का निस्तारण समय पर करवाकर बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाये सहित अन्य मांगांें पर विस्तृत चर्चा हुई। वार्ता में जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज झाझेवाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा बलजीत सिंह बराड़ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरटीई का भुगतान करवा दिया जायेगा जिसकी प्रक्रिया जारी है। इसीके साथ लापरवाही करने वाले कार्मिक की जगह जिम्मेवार कार्मिक लगाया जायेगा जिससे कि इस गलती की पुनवर्ति न हो। इसी के साथ आरटीई प्रक्रिया के भुगतान के लिए कमेटी बनाई गई जिसमें रामेश्वर गिला, हरचरण सिंह, भारतभूषण कौशिक, महावीर सिंवर, गुरदेव सिंह, बजरंग कस्वां, भागीरथ सैन को सदस्य बनाया गया जिस पर समस्त सदस्य माने। इस मौके पर संरक्षक फूल सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ,जिला महासचिव भारत भूषण कौशिक, जिला संगठन मंत्री जिला महासचिव अशोक सुथार राजेश मिड्ढा, हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष महावीर पंचारिया, राजाराम कस्वां, बजरंग लाल कस्वां, प्रताप सेवर, शायर प्रकाश, रविन्द्र यादव, अमित कारेला, मनोज गोस्वामी, जितेन्द्र, दलीप भारद्वजा, राकेश सहू गुरदीप सिंह विवेक भार्गव पवन शर्मा ओम साईं प्रभु दयाल धत्तरवाल महावीर सिमर मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।