कुक कम हैल्पर संघर्ष समिति ने 9 सुत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

0
243

हनुमानगढ़। कुक कम हैल्पर संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को 9 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश संयोजक इन्द्रा देवी ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में एक लाख सात हजार के लगभग कुक कम हैल्पर कार्यरत है जिनकी नौ सूत्रीयों मांगे जिसमें वर्तमान में कुक कम हैल्पर को एक हजार सात सौ बियालिस रूपये के लगभग मासिक मानदेय मिलता है जोकि वर्तमान की महगाई के हिसाब से बहुत कम है। तथा राजस्थान सरकार की न्यूनतम मजदूरी दर से बहुत कम है, स्कूलों में कुक कम हेल्पर को बार बार हटा दिया जाता है और उनकी जगह नये कुक कम हैल्पर लगा दिये जाते है जोकि गलत है।

वर्तमान में पिछले 10 से 15 साल से कार्यरत है उन्हे ही लगातार रखा जाये, कुक कम हैल्पर का मानदेय प्रतिमाह उनके बैक खाते मे जमा करवाया जाये साथ ही सामुहिक दुर्घटना बीमा किया जाये, वर्ष में देा बार खाना बनाने की पोषाक उपलब्ध करवाई जाये, कुक कम हैल्पर को स्थाई किया जाये, कुक कम हैल्पर की वृद्धावस्था पैंशन लागू की जाये, कुक कम हैल्पर को भी राजकीय कर्मचारी की तरह मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाये, ग्रीष्मकालीन, दीपावली व शीतकालीन अवकाश की छुटिटयों का कुक कम हैल्पर को मानदेय दिया जाये। इस मौके पर मंजूदेवी, कमला देवी संजू देवी, मनभर देवी, मंजू सैन, उर्मिला, गीता सीता, रमकूड़ी देवी, सहित सैकड़ों कुक कम हेल्पर उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।