हनुमानगढ़। बुधवार को विभिन्न युवा संगठनों ने जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पीटीआई भर्ती परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ी देखने को मिल रही है। कर्मचारी चयन बोर्ड 25 सितंबर को 5540 पदों पर तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक भर्ती की परीक्षा आयोजित की जिसकी विवादित अधिकारिक कुंजी 12 अक्टूबर को निकाली गई। लगभग 15 से 20 प्रशें के उत्तर पर विवाद है जिन पर हजारों की संख्या में आपत्ति दर्ज की गई है। विद्यार्थियों में इतना अधिक विरोध इसलिए है क्योकि इस बोर्ड ने अलग अलग भर्तियों में बेहद अलोकतांत्रिक रवैया अपनाते हुए तानाशाहीद निर्णय लिए है।
विद्यार्थी मांग करते है इन प्रश्नों के सही उत्तर जारी होने के बाद ही पीटीआई भर्ती का रिजल्ट निकाला जाए और प्रश्नों को डिलीट करके जल्दबाजी में लीपापोती न की जाए। रोष रैली भगत सिंह चौक विद्यासागर एकेडमी से शुरू होकर जिला कलेक्टर मुख्यालय तक मुकेश गोदारा के नेतृत्व में पहुचे। इस मौके पर केवल कक्कड़, रेवतराम पंवार, गुरदीप सिंह, सचिन सिल्लू, कृष्ण ज्यानि, छात्र नेता करणी राजपूत, सचिन सिल्लू,एनएनपीजी महासचिव भीम कोहला, पूर्व उपाध्यक्ष विनोद गोस्वामी, केवल काकड़, जीतू, संजय, कुलदीप, जेपी सुथार, विनोद कुमार, राजेश घारू, राजकमल, मनोज खोथ, इमरान आदि साथी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।