बेटियों ने सजाई रंगोली व मेहंदी

0
220

हनुमानगढ। स्थानीय व्यापार मंडल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दीपावली के उपलक्ष में दीप सज्जाओ व रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा तरह तरह के दीपों से रंगों से दीप सज्जाए व मनमोहक रंगोली बनाई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को व्यापार मण्डल शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री अशोक जिंदल द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, वी.एम. बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती संजू गाडिया, वी.एम. पब्लिक स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती किरण राठौड़ व स्टॉफ सदस्यों ने दीप सज्जा व रंगोली व मेहन्दी का अवलोकन किया। समिति अध्यक्ष श्री अशोक जिन्दल ने समस्त स्टॉफ व छात्राओं को दीपवाली की अग्रीम बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित की। प्राचार्य डॉ0 नीलम गौड़ ने समिति अध्यक्ष श्री अशोक जिन्दल व स्टॉफ सदस्यों का आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।