हनुमानगढ़। न्यू सिविल लाइन वेल्फेयर सोसाइटी के नव नियुक्त सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सिविल लाइन समुदायिक भवन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथि सभापति गणेशराज बंसल थे । नई कार्यकारणी के अध्यक्ष कान्हाराम सिद्ध, सचिव बलवीर सिंह , उपाध्यक्ष जरनैल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष खूबराम थोरी, संगठन मंत्री परमजीत सिंह और सहसचिव एडवोकेट अनिल शर्मा को सभापति गणेशराज बंसल, चुनाव अधिकारी रमेश दर्जन और मोहन मुंजाल ने शपथ ग्रहण करवाई। सभापति गणेशराज बंसल ने निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित प्रमाण पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में सभापति ने सामुदायिक भवन में शीघ्र ही 96 लाख की राशि से हाल निर्माण कि घोषणा की और आगे भी इसी तरह सहयोग देते रहने का वादा किया। सभा में सभी सिविल लाइन निवासी सम्मिलित हुए। मंच संचालन सतीश कुमार ने किया । अंत में अध्यक्ष कान्हाराम व सचिव बलवीर सिंह ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी के सहयोग से आगे इसी तरह कार्य करते रहने का आश्वासन दिया। सभा में कुलदीप सिंह ढिल्लो, कृष्ण चाहर, नरेंद्र गोदारा , प्रेम संरक्षक, रघुवीर शर्मा, बृजमोहन मूंद, राम कुमार बिश्नोई, रेशम सिंह, जगदीश, राजेश कलवा ,इकबाल सिंह ,सिद्धार्थ राव जी , शंकर सिंह सहित अनेकों नागरिक शामिल रहे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।