दो दिवसीय हौम्योपैथिक शिविर का हुआ समापन

167

हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा गुरु नानकसर प्रेम नगर मैं दो दिवसीय होम्योपैथिक का कैंप समापन आज हुआ। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने बताया राजस्थान सरकार के निर्देशन पर हनुमानगढ़ के राजकीय महात्मा गांधी होम्योपैथिक चिकित्सालय द्वारा निशुल्क दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया,जो आज समापन हुआ ,जिसमें डॉक्टर सुनीता सैनी, डॉ रीटा गुप्ता, डॉक्टर भीष्म , कम्पाउंडर विनोद कुमार सैनी, परिचारक शान मोहम्मद ने अपनी सेवाएं दी । इस मौके पर गुरुद्वारा के सचिव कमलजीत सिंह धंजू ने बताया इस शिविर में 165 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाई दी गई व साथ ही कोरोना इम्यूनिटी बुस्टर डोज एवं पशुओं में फैल रही लम्पी बीमारी से सम्बधित होम्योपैथिक दवाइयां दी गई। डॉ सुनीता।सैनी ने बताया इस निशुल्क शिविर में चर्म रोग, उदर रोग, बच्चों की बीमारिया,ं गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट ग्रंथि रोग, श्वास (दमा), पुरानी खांसी, निमोनिया अतिसार, कुपोषण,खासी,जुखाम,बुखार,जोड़ो के दर्द  व अन्य  बिमारियो के मरीजों  की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध समिति के उपप्रधान अमरजीत कोड़ा, सचिव कमलजीत सिंह धंजू, कोषाध्यक्ष भजन सिंह, सेवादार राजेंद्र सिंह खालसा आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।