चलानिया प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ , रॉयल चैलेंजर ने जीता पहला मुकाबला।

0
181

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा उपखंड क्षेत्र मेंआईपीएल की तर्ज पर शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुलास में चलानिया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल मैच खेले जाएंगे जिसमें लगभग 30 गांव के 120 भाग लेंगे
उद्घाटन में सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर चलानिया के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर ने चलानिया सुपर किंग्स को 4 रनों से हराया
उद्घाटन समारोह के दौरान शाहपुरा प्रधान पति धर्मराज जी चाढ़ा के मुख्य आथित्य एवं सरपंच लोकेश रामेश्वरलाल सुवालका की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल जी तेली , जीएसएस नाहर सिंह जी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया मुख्य अतिथि चाढा साहब ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें एवं किसी भी प्रकार का आपसी विवाद टूर्नामेंट से दूर रखें। सरपंच सुवालका ने आभार व्यक्त किया। कमेटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता को 51,101/- विजेता को दितीय 21,101/- तृतीय स्थान को ₹11101 का नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी दी जाएगी इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी रखे गए हैं।
नाथू बेरवा, मोडू राम तेली ,शंकर जी जाट, त्रिलोक सुवालका ,नरपत सिंह ,भंवर पादवा, हरफूल जाट, हेमराज गुर्जर ,दिनेश सुवालका ,गणेश गाडरी, पहलाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।