सूचना के अभाव में नहीं पहुंच पाए शिकायतकर्ता महज औपचारिकता साबित हो रही है जनसुनवाई

0
138

शाहपुरा संवाददाता शाहपुरा भीलवाड़ा गुरुवार 13 अक्टूबर को शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में वीसी के माध्यम से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के 39 पंचायतों की167 गांव की जनसुनवाई राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हूई जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि शाहपुरा उपखंड क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर 13 फरवरी गुरुवार को राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत समिति सभागार में दोपहर 11बजेसेआयोजित हुई जिसमें एवं प्रधान नगर पालिका अध्यक्ष पंचायत समिति नगर पालिका एवं विधायक को जनसुनवाई के प्रचार प्रसार का दायित्व सौंपा गया लेकिन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के अलावा कोई भी जनसेवक मौजूद नहीं रहा और किसी भी प्रार्थी की जनसुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नहीं हुई जनसुनवाई कार्यक्रम महज औपचारिकता रहा शिकायत कर्ताओं को कार्य होने के आश्वासन मिले.
शाहपुरा के रवि शंकर सोनी द्वारा चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की लिखित शिकायत मुख्य शासन सचिव उषा शर्मा के नाम से दी गई शाहपुरा के सुभाष व्यास द्वारा राजस्थान भारत में नंबर आने वाले चिकित्सालय में विगत 6 माह से शौचालय की हालत खराब होना बताया और स्त्रियों द्वारा इधर-उधर टॉयलेट और शौच करने की शर्मिंदगी के बारे में बताया एवं प्रह्लाद तेली द्वारा वार्ड नंबर 32 में नाली निर्माण की मांग की शाहपुरा के पेंशनर समाज एवं वरिष्ठ जनों द्वारा द्वारा ताबड़तोड़ आ मूलभूत सुविधाओं की लगभग एक दर्जनो शिकायतें की शाहपुरा के शंकर खटीक द्वारा एवं दर्जनों ग्रामीणों द्वारा आवास योजना की किस्त नहीं मिलने की शिकायत की गई.

कस्बे वासियों ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा में राशन नहीं मिलने की शिकायत की विकलांग द्वारा ट्राई साइकिल एवं पेंशन की मांग की गई शाहपुरा के एक मंच द्वारा टोल अनियमितताओं को लेकर शिकायत की ग्रामीणों में बाईपास निकालने की मांग की दौलतपुरा पंचायत के ग्राम वासियों द्वारा सरपंच सचिव ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी सुनीता यादव शाहपुरा तहसीलदार गेंगाराम मीणा शाहपुरा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह बिजली विभाग नल विभाग सड़क विभाग कृषि विभाग सांख्यिकी विभाग आदि के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे लेकिन चिकित्सा विभाग का कोई अधिकारी नजर नहीं आया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।