राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा ने कहां राजेश दादरी जैसे  सेवाभावी  की जरूरत हमारे समाज  को

0
267

हनुमानगढ़। स्कूल शूज वितरण के छठे चरण में सेंट्रल पार्क के सामने स्थित राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमानगढ़ टाउन  में 301 बेटियों को शूज वितरण किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा थे  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नथमल डिडेल जी द्वारा कि गई कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र जी गोयल समाजसेवी पुरुषोत्तम दादरी व सीबीओ श्रीमती सीमा भल्ला थे। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उमाशंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजेश दादरी जैसे सेवाभावी व्यक्ति सरकार का ही कार्य जमीनी स्तर पर आसान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वे बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम व राष्ट्र ध्वज राष्ट्र सम्मान  मुहिम के बारे में राजस्थान के लोकप्रिय जनप्रिय मुख्यमंत्री  अशोक जी गहलोत को अवगत करवाएंगे राज्य मंत्री ने शूज बैंक जैसी मुहिम को सहराते हुए कहा कि वे इस बारे में ऊपरी स्तर पर बातचीत करेंगे ताकि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए राजेश दादरी जैसे समर्पित समाजसेवी व्यक्तियों की सेवाएं ली जा सके उन्होंने बताया कि वे भाग्यशाली हैं कि बेटियों को शूज पहनाने जैसे पुनीत सेवा कार्य में सेवा करने का सौभाग्य मिला
मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी ने बताया कि आज 301 बेटियों को आज शूज का वितरण राज्यमंत्री  उमा शंकर जी शर्मा, जिला कलेक्टर नतथम जी डिडेल व अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी जितेंद्र गोयल द्वारा बच्चियों को शूज़ वितरण किया गया राजेश दादरी ने बताया कि इस मुहिम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र  गोयल व जिला कलेक्टर नथमल जी डिडेल का आशीर्वाद व सहयोग पहले चरण से ही मिला हुआ है जितेंद्र  गोयल व जिला कलेक्टर महोदय ने टीम को आश्वस्त किया है कि जब भी बाल कल्याण समिति व जिला प्रशासन से संबंधित सेवा की जरूरत होगी वे उन्हें अपने आसपास व साथ पायेगे उनके इस योगदान को बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम की पूरी टीम कभी नहीं भुला पाएंगी राजेश दादरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है भविष्य में भी जितेंद्र गोयल व जिला कलेक्टर महोदय इसी प्रकार टीम का सहयोग करते रहेंगे राजेश दादरी ने बताया कि आज तक लगभग 950 बेटियों को शूज का वितरण किया जा चुका है। शूज वितरण के साथ-साथ राज्य मंत्री , जिला कलेक्टर महोदय व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्र ध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के तहत 1101 वा ध्वजारोहण किया गया।

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने राजेश दादरी व उनकी पूरी टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी जज्बे और जुनून के  शूज बैंक  मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे उन्होंने कहा कि राजेश दादरी ने बेटियों की संवेदना को स्वयं की वेदना बनाकर बेटियों को शूज पहनाकर जो मुस्कान बेटियों के चेहरे पर ला रहे हैं उसका साक्षी बनने का व बेटियों के पैरों में चरण पादुका पहनाने का जो सोभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए पूरी टीम को साधुवाद जिला कलेक्टर ने तिरंगा मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्र को जगाने का व बच्चों में व युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने का जो प्रयास राष्ट्र ध्वज राष्ट्र सम्मान टीम पिछले 5 वर्षों से लगातार कर रही है देशवासियों में राष्ट्र की भावना व राष्ट्र सेवा को समर्पित उनका यह योगदान राष्ट्र कभी नहीं भुला पाएगा सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने टीम के सदस्य पवन शर्मा , हरीश सोनी , शंकर वर्मा , हर्ष जिंदल , राधा कृष्ण सिंगला , श्रीकांत चाचाण, मनोज सरावगी व अन्य सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कि यह टीम पिछले कई सालों से लगातार वंचित वर्ग के बच्चों  के लिए सेवा भाव से सेवा कार्य में  जुटी हुई है उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का अनोखा अनुभव और सौभाग्य है कि मुझे भी पिछले कुछ दिनों से टीम के साथ मिलकर बच्चों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने देखा कि टीम पूरे जज्बे व जुनून के साथ अंतिम पंक्ति में बैठी बेटी को पूरी ईमानदारी से बाल कल्याण समिति की तरह ही सहायता पहुंचाने का सेवा कार्य कर रहे हैं इसके लिए राजेश दादरी व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद। स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा ने पधारें सभी अतिथियों का धन्यवाद किया उन्होंने राजेश दादरी के सेवा भावना की सहराना करते हुए  कहा कि इस तरह के समाजसेवी व्यक्तिओ कि हमारे शहर व स्कूल को जरुरत है निवेदन रहेगा कि वे समय समय पर बेटियों को संभालते रहे। शूज वितरण के इस मौके पर हिसारिया मार्केट स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश भादू  , गर्ल्स स्कूल से अध्यापक सुरेंद्र बेनीवाल, निसार अहमद, मनोज कूकना, दुर्गेश मदान, पुष्पा शर्मा, मनोरमा तनेजा नूतन तिवारी , पवन शर्मा, हरीश सोनी, शंकर वर्मा, राधा कृष्ण सिंगला, श्रीकांत चाचाण, पुरुषोत्तम दादरी व हर्ष जिंदल उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।