पटवारी को बहाल करने की मांग, काश्तकारों ने सौपा कलक्टर को ज्ञापन

0
136

हनुमानगढ़। चक 9 एसटीजी के काश्तकारों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर पटवारी सुनीता देवी चक 9 एस.टी.जी तहसील व जिला हनुमानगढ़ का निलम्बन रदद करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चक 9 एसटीजी में पूर्व पटवारी सुनीता देवी कार्यरत थी। वहां के काश्तकार उनकी कार्यशैली व व्यवहार से संतुष्ट है और वह बहुत ही ईमानदार कर्मचारी हैं। जिस मामले से जोड़कर पटवारी महोदया का निलम्बन किया गया है वह बहुत गलत तरीके से पेश किया गया है यह समस्त कार्यवाही षडयन्त्र के तहत की गई है। जिस भूमि की पैमाइश को लेकर विवाद हुआ जिसमें खुद काश्तकार राजेन्द्र कुमार, सुरेखा ने अर्जी लगाई थी कि मेरी भूमि की पैमाइश की जाये और पैमाइश पर मौके पर आपने काश्तकार मास्टर सुखविन्द्र सिंह को भेजा और पैमाइश के पश्चात सभी संतुष्ट काश्तकार संतुष्ट होकर मौके पर डायरी में हस्ताक्षर किए जिसमें सुखविन्द्र सिंह ने हस्ताक्षर कर दिये।

उसके पश्चात पुनः पैमाईश की गई जिसमें भी सभी काश्तकार संतुष्ट थे उसमें भी मास्टर सुखविन्द्र सिंह के पुनः हस्ताक्षर कर दिये। उसके पश्चात करीब 15 दिन बाद मास्टर सुखविन्द्र सिंह नायब तहसीलदार डबलीराठान के इशारे पर कागज पर हस्ताक्षर करवायेंगे कि हमें डी.जी.पी.एस./ पीटी सर्वे उपकरण से पूरे गांव की सीमा का ज्ञान पीटी सर्वे द्वारा करवाये जाने से ही पैमाइश उपयुक्त होगी। यह कहकर गुमराह कर हस्ताक्षर करवा लिए और उसमें यह लिख दिया कि पटवारी सुनीता व इकबाल सिंह मिले हुए है जबकि पैमाइश से सभी काश्तकार संतुष्ट है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पटवारी को बहाल कर सही जांच की जाये करना काश्तकार प्रदर्शन व धरना दिया जायेगा। इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष गुरसविन्द्र सिंह, किसान नेता मंसुर सिंह, करणवीर सिंह, रघुवीर वर्मा, गुरपिन्द्र मान, अमन गुमान, सुखविन्द्र सिंह, जगतार सिंह, व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।