गरबा महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न

165

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के महलों के चौक सुदर्शन देव स्टेडियम में नवरात्रि स्थापना के साथ दुर्गा माता की मूर्ति की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई एवं शुक्रवार को देर रात्रि गरबा महोत्सव के चार मुख्य गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को चांदी के सिक्के प्रदान किए गए और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सोने का पेंडल दिया गया जानकारी के अनुसार नवरात्रि स्थापना के पश्चात आज 11 वे दिन भी गरबा महोत्सव जारी रहा और 11 ही दिनों तक मैं गरबा महोत्सव में चार राउंड के विजेता उपविजेता को नवदुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं अंतिम दिन चारों राउंड में प्रथम द्वितीय आने वाले को दिनेश एवं प्रिंस सोनी आदित्य सोनी द्वारा चांदी के सिक्के प्रदान किए गए एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सोने का पेंडल प्रदान किया गया प्रहलाद तेली द्वारा उद्घोषक को चांदी का सिक्का प्रदान किया शुक्रवार को दोपहर बाद माता दुर्गा माता की प्रतिमा कि विद्वान पंडित राकेश भट्ट द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर महा आरती सुदर्शन स्टेडियम में की और गाजे बाजे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डंडियों की खनक पर गरबा करते नाचते गाते गुलाल उड़ाते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो से दुर्गा माता का प्रसाद बांटते हुए माता दुर्गा की प्रतिमा को पिवणीया तालाब लाया गया.

जहां माता दुर्गा की प्रतिमा की महाआरती कर भगवान के जयकारे लगाते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया इस मौके पर नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के स्वराज सिंह शेखावत, दिलजीत सिंह ,हंसराज बंजारा, सूरज जांगिड़, बीरबल पंवार, कैलाश कोली, स्वयं सिंह, शक्ति सिंह, मोनू सेन,शुभम पोरवाल, खली पोरवाल, लाला कोठारी, सुरेंद्र सिंह, युवराज सिंह, अमित गहलोत, पवन गहलोत, निशांत सिंह, पवन सुखवाल, राजू सुखवाल, विजेंद्र सुखवाल, राकेश घुसर, वैभव मिश्रा, रोहित दोसाया, दीपक सोनी, प्रवीण सोनी, हेमराज प्रजापत , अंकित शर्मा, संदीप कुमार लक्षकार, अंकुश सेन शंकर सोलंकी प्रहलाद तेली सुभाष व्यास सुरेश मोनू छिपा महावीर प्रसाद मीणा अनुज कांटिया रवि शंकर सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे गौरतलब है कि पिछले 25 वर्षों से नवदुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।