खेड़ा खुट माताजी का नेजा निकाला

0
180

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा कोटडी उपखंड के बोरडा ग्राम पंचायत के एकलिंगपुरा में नवरात्रि के 9 दिन तक माता रानी की पूजा अर्चना की गई । रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ व आज बैंडबाजों के साथ माता रानी का नेजा निकाला गया।नेजा पूरे गांव में निकलने के बाद गांव के सरोवर पर पहुंचा। जहा पर समस्त गांव वालो ने गांव की सुख समृद्धि हेतु मातारानी की पूजा अर्चना की फिर नेजा वापस माता रानी के थान पर पहुंचा जहा पर भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे सभी ने मातारानी की प्रसादी ग्रहण की।यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों व मातेश्वरी नवयुवक मंडल की तरफ से किया गया। भोपाजी किशन मीणा, मदन मीणा, व नवयुवक मंडल के सदस्य खेमराज मीणा,भगवान वैष्णव,भंवर साहू,हनुमान वैष्णव,शिवराज वैष्णव,जगदीश गाडरी,सत्यनारायण गाडरी,गोपाल मीणा,रामधन मीणा,राकेश मीणा, धन्ना लाल गाडरी,देवकिशन गाडरी,कालू मीणा,कमलेश नाथ विजयराम साहू,व गांव व आस पास के गांवों के व्यक्ति मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।