6 आईएएस ट्रेनी ने ढिकोला मैं अनुभव लिया ग्राम वासियों द्वारा स्वागत

0
125

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ढीकोला उपतहसील मे 6 आईएएस ट्रेनी अनुभव लेने पहुँचे दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत उपतहसील ढीकोला कार्यालय मे उनका स्वागत किया गया। जिसमें सभी विभागीय प्रमुखों ने राजस्थान सरकार की योजनाओं को उनके सामने प्रस्तुत किया साथ में नोडल अधिकारी उपखंड अधिकारी शाहपुरा सुनीता यादव, तहसीलदार नारायणलाल जीनगर ,विकास अधिकारी अमित जैन ,नायब तहसीलदार गेंगाराम मीणा,गिरदावर गुप्ता ,ग्राम विकास अधिकारी सुखपाल जाट, पटवारी शिवप्रकाश ,पंचायत सहायक राजेश सेन,मनीष पाराशर, धर्म सिंह सहित कनिष्ठ सहायक भगवती खटीक, गुलशेर खान,प्रधानाचार्य मुबारिक अली, व्यख्याता मदन तगया, मनोज सोनी, महिला बाल विकास से पुष्पा चौहान, कार्यकर्ता आंगनबाड़ी शांता शर्मा ,कस्तूरी चौबे, सीमा खटीक,और आशा दुर्गेश सेन, कोशलिया नायक उपस्थित रहे और स्वागत किया आईएएस ट्रेनी ने ढीकोला फोर्ट का निरक्षण किया साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र सहित स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालकों और बालिकाओ से वार्तालाब किया साथ ही अंत में ढीकोला विद्यालय के खेल मैदान में शाम के समय स्थानीय खिलाड़ियों से क्रिकेट मैच खेला।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।