राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
158

– साहिल और प्रज्वल रहे विजेता, राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व
हनुमानगढ़। 
धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर विभिन्न पदक हासिल की हैं। मंगलवार को समस्त विजेता खिलाड़ियों का हनुमानगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कोच अमन कड़वा ने बताया कि 19 से 23 सितंबर धौलपुर में आयोजित हुई सब जूनियर पुरुष वर्ग रैकिंग राउंड में साहिल ने प्रथम एवं प्रज्वल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह महिला वर्ग में भव्या ने तीसरे स्थान पर रहकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ओलंपिक राउंड में साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और अंकिता चौथे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग महिला कंपाउंड वर्ग में भव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और मैक्स टीम में प्रज्वल एवं भव्य की जोड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ सब जुनियर कम्पाउंड पुरूष टीम में साहिल, प्रज्जवल व पीयूष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोच अमन ने बताया कि यह समस्त खिलाड़ी जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम में अपना अभ्यास कर रहे थे, जहां से प्रशिक्षण लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए विजेता रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।