भव्य शोभायात्रा से हुआ दुर्गा पुजा महोत्सव का आगाज

0
124

हनुमानगढ़। श्री दुर्गा पुजा समिति द्वारा आयोजित 17 वां  श्रीदुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज रविवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा से पूर्व मुख्य यजमान उमाशंकर शर्मा आयुक्त विशेष योग्यजन (राज्यमंत्री),कार्यक्रम के अध्यक्ष नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल,विशिष्ठ अतिथि रमेश काठपाल सचिव अरोड.वंश सभा,विक्रम सिंह शेखावत समाज कल्याण अधिकारी,प्रेम पारीक,मनोज शर्मा, कामरेड़ रघुवीर वर्मा, बहादुर सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ 551 कलश कि शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजाकों ने बताया कि शोभायात्रा महावीर दल धर्मशाला से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई आयोजन स्थल पर समपन्न होई । उन्होने बताया कि नवरात्रा स्थापना पर कल सोमवार को सुबह घट स्थापना होगी और रोजाना सुबह शाम माता की आरती की जायेगी। उन्होने बताया कि समिति द्वारा पिछले 16 वर्षाे से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा  रहा है.

जिसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग रहता है और मान्यता है कि इस दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत जो भी श्रद्धालु सच्ची भक्ति व श्रद्धा से मनोकामना मांगता है वह अवश्य पूर्ण होती है जिससे शहरवासियों में इस दुर्गा पूजा महोत्सव के प्रति विशेष श्रद्धा है। श्रीदुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष श्यामदास ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत 26 सितम्बर को घट स्थापना होगी और 1 अक्टूबर को बेल निमंत्रण, 2 अक्टूबर को मूर्ति अनावरण होगा जिसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए माता के कपाट खोले जायेगी। 04 अक्टूबर को नवमी पर भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसके पश्चात 5 अक्टूबर को भव्य महाआरती के पश्चात विर्सजन यात्रा निकाली जायेगी जो शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई गंगानगर रोड़ स्थित बड़ी नहर में विर्सजित होगी। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष अनिल यादव, सचिव दिलखुश मण्डल, कोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष अशोक गौतम, संरक्षक प्रमोद यादव, देवकीनंदन चौधरी, मुकेश चौधरी, पार्षद बहरू ठाकुर,एडवोकट रिकू मिश्रा सहित समिति सदस्य दीपक मण्डल, ललित मण्डल, अमर सिंह, मंटू राय, बबलू दास, शिवचंन्द्र यादव, कमलेश यादव, पप्पू यादव, विष्णुकांत राय, सुरेश सोनी, रमेश यादव,सुनील मण्डल,कवकास रंगीला, मुरारीलाल शास्त्री, संदीप मेहतों व अन्य मौहल्ले के गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।