हनुमानगढ़। कक्षा में पढ़ाई हुई बातों को चित्रों और मॉडल की सहायता उकेरना एक अनूठा प्रयास है जिसकी प्रदर्शनी शनिवार को जंक्शन के हिमगिरी कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल में लगाई गई। शनिवार को जंक्शन के हिमगिरी कान्वेंट स्कूल में स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अभिभावकों को रखा गया समस्त अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर निष्पक्ष रूप से निर्णय लिया। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा चार्ट और विभिन्न मॉडल के माध्यम से गणित, विज्ञान, एसएसटी सहित अन्य विषयों की प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार करना था उन्होंने बताया कि बच्चों ने अपने हाथों से यह चार्ट और मॉडल तैयार किये है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए काफी सहयोगी रहेगी। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर विजेता टीम का निर्धारण किया जाएगा और विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।