संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे के महलों के चौक में श्री धर्म प्रचारक रामलीला मंडल, वाराणसी तथा नगर पालिका मंडल शाहपुरा के सहयोग से 10 दिवसीय श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। श्री रामलीला की विगत देर रात्रि प्रभु श्री रामचंद्र जी के राज्य अभिषेक तथा श्री रामचरितमानस के पूजन के साथ ही पूर्णा पूर्णाहुति हुई। इससे पूर्व शाहपुरा जीएसएस के अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा,महावीर प्रसाद सैनी, एडवोकेट कैलाश धाकड़, व्यवसाई हेमेंद्र सिंह कानावत, पूर्व पार्षद सुभाष व्यास, हनुमान प्रसाद धाकड़ आदि ने प्रभु श्री रामचंद्र जी, हनुमान जी तथा लक्ष्मण जी की आरती करके शुभारंभ किया। इससे पूर्व संयोजक पंडित राघवेंद्र शर्मा की अगुवाई में अतिथियों का तिलक लगाकर तथा दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। मंडल के संयोजक पंडित राघवेंद्र शर्मा द्वारा 10 दिवसीय इस आयोजन में सहयोग कर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया गया। आयोजन समिति के लोकेंद्र शर्मा,रामेश्वर लाल धाकड़,नरेश व्यास, राहुल शर्मा, महावीर मीणा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, अनुज कांटिया आदि का रामलीला मंडल की तरफ से स्वागत किया गया। अंतिम दिन के मंचन में भाई भरत तथा प्रभु श्री रामचंद्र जी के मिलाप का मार्मिक वर्णन किया गया। तत्पश्चात सभी देवी देवताओं की उपस्थिति में प्रभु श्री रामचंद्र जी महाराज का राज्याभिषेक हुआ। श्री रामचरितमानस की पूजा के पश्चात 10 दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति हुई। संचालन परमेश्वर कुमावत ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।