संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण त्रिमूर्ति चौराहा बारहठ स्मारक पर एकत्रित हुए एवं त्रीमूर्ति स्मारक बाबा भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के फसल के खराब होने एवं गाय जानवरों में लंपी बीमारी को लेकर भूमि पुत्र किसान केसरी संघ के बैनर तले नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार सूर्य प्रकाश ओझा ने बताया कि शाहपुरा ओपन क्षेत्र में उड़द मूंग और मक्के में रोग के कारण फसलें नष्ट हो गई जिनका सर्वे कराकर किसानों को बीमा राशि का मुआवजा दिलाया जाए एवं जानवरों में पशुओं में गायों के अंदर लंपी रोग से ग्रसित पशुओं का इलाज कराया जाए पशु चिकित्सा को निर्देशित किया जाए एवं जानवरों की मौत के पश्चात होने गड्ढा खोदकर जमींदोज किया जाए ताकि रोग फेलें नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों के मोबाइल नंबर ग्रामीण क्षेत्रों में बताया जाए किसान सम्मान निधि का पोर्टल बंद है उसे चालू किया जाए डीएपी खाद उपलब्ध कराया जाए और तारबंदी योजना के तहत 1.5 हेक्टर ना होकर आधा हेक्टर किया जाए ताकि छोटे किसानों को योजना का लाभ मिल सके आदि की मांगे रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को दिया और किसानों की समस्या से अवगत कराया इस मौके पर गोपाल माली भोलु कुमावत नारायण जाट राम बक्श रेबारी प्रहलाद कहार रमेश कुमावत दुर्गा लाल बेरवा नूर मोहम्मद नंद सिंह सोहन कुमावत बन्ना खारोल छोटू कुमावत आदि किसान मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।