शाहपुरा डाईट में संस्था प्रधानों का 10 दिवसीय लीडरशिप कार्यक्रम

0
125

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा-भीलवाडा, कस्बे के उमेश सागर रोड स्थित डाइट मैं विद्यालयों के नेतृत्वकर्ताओ के प्रशासनिक एवं प्रबन्धन गुणों को अधिक प्रभावी बनाने शिक्षा विभाग एवं सीमेट गोनेर के तत्वावधान में दस दिवसीय लीडरशीप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डाईट किया जा रहा हैं। मुख्य प्रशिक्षण प्रभारी राधेश्याम शर्मा एवं प्रशिक्षण सहयोगी आशीष जिन्दल व अख्तर रिजवी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण का संचालन किया । डाईट प्रतिनिधियों कैलाश जांगीड, भगवानदास वैष्णव, प्रभागाध्यक्ष कैलाश मण्डेला आदि के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 55 से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधान भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभावी कार्य संचालन हेतु सात ग्रुपों का गठन किया प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों व वार्ताकारो ने आडियो – वीडियो व वार्ताओ के द्वारा विद्यालय प्रबन्धन के विभिन्न बिन्दुओ पर प्रकाश डाला एवं संम्भागियों की शंकाओ का समाधान भी किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।