हनुमानगढ़। निकट गांव मल्लडखेड़ा, दौलतपुरा, शेरगढ़, फतेहपुर के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम मल्लखेड़ा, दौलतपुरा, शेरगढ़, फतेहपुर को संगरिया व हनुमानगढ़ से कोई आने जाने का कोई साधन नहीं है। ग्रामीणो की मांग है कि ग्रामीण बस सेवा संगरिया से चालू करवाई जाकर संगरिया से ग्राम पंचायत मल्लड़खेड़ा दौलतपुरा, शेरगढ़, फतेहपुर होते हुए हनुमानगढ़ टाउन के लिये बस सेवा उपलब्ध करवाई जायें ताकि ग्रामीणो को आने जाने की सुविधा मिल सके। गाँव मे कोई भी बस का साधन नही है । आम गरीब परिवारों को व आम जनता को निजी वाहनो से आना जाना पड़ता है इसलिये उक्त गांव मल्लड़खेड़ा, दौलतपुरा, शेरगढ़, फतेहपुर गांव से ग्रामीण बस सेवा चलवाई जायें ताकि ग्रामीणों को बस से आने जाने की सुविधा मिल सके। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंवर, जोगेन्द्र सिंह कचुरा, बृजलाल, संताराम, लक्ष्मणराम, महेन्द्र चाहर व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।