हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार को महामहिम राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को राजस्थान के गौवंश में फैल रही गम्भीर लंपी महामारी में सरकार की अनदेखी के विषय में प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विगत 3 माह से राजस्थान और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के गौवंश में एक भयानक चर्म रोग लंपी फैला हुआ है, जिसने हर आयु नस्ल के गौवंश को अपनी चपेट में ले रखा है, इस रोग से उनके शरीर में गांठे हो रही है तथा पशु बुखार से ग्रसित होकर तडफ़ तडफ़ कर काल का ग्रास बन रहा है, शरीर में हुई गांठो के फूटने से वहां घाव बन रहा है तथा उसमें से रक्त व मवाद बहने लगता है साथ ही पशुओं में कीड़े पड़ रहे है जिससे भी बडी संख्या में गौमाता व नन्दी मर रहे है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में लगभग 60 से 70 हजार गौवंश की अकाल मृत्यु हो चुकी है, ये आंकड़े राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में भी धरातलीय रिपोर्ट के आधार पर प्रकाशित हुए है। राजस्थान सरकार के द्वारा अभी तक कोई विशेष व गम्भीर कदम इस भीषण आपदा व महामारी से निपटने हेतु नहीं उठाए गए है।
राजकीय पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ व सुविधाओं, आवश्यक दवाइयों की भयंकर कमी के कारण गौवंश का समुचित उपचार नहीं हो रहा है। राज्य सरकार ने सामान्य पशुपालकों जिनकी गुजर बसर व आय का साधन ये पशु धन ही है, इन कीमती पशुओं की असामयिक मृत्यु पर पशुपालकों को कोई क्षतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं कि है साथ ही इस रोग को महामारी घोषित के कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए गए हैं। साथ ही मृत गौवंश के उचित निस्तारण की कोई ठोस प्रशासकीय व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण खुले में पड़े उनके शवों को कुत्ते आदि जानवर नोच रहे है तथा सड़ांध से मनुष्यों में बीमारियां फैलने की भयंकर आशंका हो रही है। जबकि सरकार द्वारा स्टाम्प पर गौ टेक्स व सेस आदि लिए जाते है जिससे राजकोष में करोड़ों रुपये गाय के नाम पर जमा होते है उसका भी कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। जबकि विभिन्न सनातनी धार्मिक- सामाजिक संगठन, समाज सेवी, गौसेवक, मठ, मन्दिर, साधु-सन्यासी आदि अपने-अपने स्तर पर पूर्ण रूप से इस समय गौवंश को इस रोग से बचाव व सेवा कार्यों में सतत लगे हुए हैं। राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत का पूरा ध्यान केवल दिल्ली यात्रा व राहुल गांधी की राजनीति सवारने में लगा हुआ है, इन मूक प्राणियों की दुर्दशा से उन्हें कोई लेना देना नही है।
सरकार के मंत्री व अफसर भी मात्र लीपापोती में लगे हुए है, कोई बड़ा कदम अब तक नही उठाया है। विधानसभा के आगामी सत्र में भी इस महामारी पर विधायकों के प्रश्नों को कोई महत्व नही दिया गया है। समस्त गौ पालकों, गौ सेवियों व सनातन धर्म के नागरिकों सहित विश्व हिंदू परिषद व विविध धार्मिक सामाजिक संगठनों राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस गम्भीर विषय पर राज्य सरकार को त्वरित कार्यवाही व बचाव हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने का आदेश देने की मांग की है। यदि सरकार समय पर नहीं चेती तो हमारे द्वारा गौरक्षा हेतु बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक, जिला अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी ,प्रखंड अध्यक्ष अशोक शर्मा, मधुसूदन शर्मा ,सुभाष खीचड़, मुकेश तरड़, महेंद्र पूनिया, पवन तरड़ ,मोहित ,गुरतेज सिंह, लवली कंबोज ,अरविंद जोशी ,संदीप गोदारा ,भीम चौधरी, अनमोल बिरडा, विजय मक्कासर सहित अन्य गौ भक्त मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।