लॉयन्स क्लब व लियो क्लब सिटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 94 युनिट रक्त संग्रह

0
89

हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी व लियो क्लब हनुमानगढ़ सिटी  द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को टाउन के श्रीकान्हाराम मैामरियल हॉस्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिन्दल, व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक जिन्दल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सहारण, डिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी सैक्ट्री राधेश्याम सिंगला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयरमैन राधाकृष्ण सिंगला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व लॉयन्स क्लब सिटी के अध्यक्ष राजेश दादरी, लियो क्लब अध्यक्ष रोहित गोयल सहित समस्त पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। शिविर में युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिन्दल ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है।

व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक जिन्दल ने कहा कि हर वक्त हमारे जवान रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सामाजिक कर्तव्य निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा हर समस्या का का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सहारण ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में ऊर्जा आती है, नए रक्तकोष बनते हैं, जिससे शरीर में तंदुरुस्ती आती है। शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है और हृदय रोग, कैंसर जैसे घातक बीमारियों का खतरा कम होता है। शिविर में कुल 94 लोगों ने रक्तदान किया। उक्त सफल आयोजन के लिए अतिथियों द्वारा लियो क्लब सिटी  अध्यक्ष रोहित गोयल व सचिव नितिन सिंगला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नितिन खदरीया, तन्शु सिंगला, श्रीकांत चाचाण, संदीप हिसारिया, अश्वनी बंसल, रजत सिहाग, गगन भार्गव, कपिल खदरिया, तुषार जिन्दल, गौरव वैघ, रजत गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।