संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के महलों के चौक में धर्म प्रचारक रामायण मंडल,वाराणसी तथा नगरपालिका मंडल, कस्बे वासियों शाहपुरा के सौजन्य से 10 दिवसीय श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तीसरे दिन शाहपुरा उपखंड अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव,नारायण लाल जीनगर समाज सेवी महावीर प्रसाद मीणा महावीर पारीक ने श्री रामचंद्र जी की पूजा करके तीसरे दिन की रामलीला का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों को रामचरितमानस की पुस्तक भेंट की गई जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे में विलुप्त होती संस्कृत को बचाने के उद्देश्य से वाराणसी के कलाकारों द्वारा नाट्य कला के किरदार से रामायण की कथाओं का मंचन किया जाता है आज तीसरे दिन सीता स्वयंवर परशुराम संवाद आदि वृतांत का अभिनय द्वारा सजीव चित्रण की प्रस्तुति रंगमंच के मंच से की गई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।