राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण मेले का आयोजन

0
203

हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत मंगलवार को पोषण मेले का आयोजन जंक्शन पीली चक्की के पास सामुदायिक भवन में किया गया। पोषण मेले के अलग अलग स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी लगाई गई। पोषण मेले के अर्न्तगत कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण रंगोली बनाई गई जिसे जिला कलेक्टर ने खूब सराहा।  जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। जिससे क्षेत्र के लोगों में जागरूकताएं आती है। बच्चों को सही पोषण मिलेगा तो वह बच्चा हमारे देश के लिए जरूर कोई बड़ा काम करेगा। हमें चाहिए कि हमे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए वहीं बच्चों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।

इसी के साथ साथ आंगनबाड़ी की सेवाओं पोषण व स्वास्थ्य जागरूकता, साफसफाई व स्वच्छता का महत्व, एनीमिया, डायरिया व कुपोषण प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया। मेले में बेटी जन्मोत्सव मनाया गया एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाले सामुदायिक कार्यक्रम गोद भराई की रस्म अन्नप्रामान, सुपोषण प्रवेशोत्सव व जनस्वास्थ्य संदेश की रस्म कराई गई। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, बीसीएमएचओ ज्योति धींगडा, सीडीपीओ सुनीता शर्मा, महिला पर्यवेक्षक कमलजीत कौर, रजनी मधु महाजन, पुष्पा गुलजारा, जगदीश कौर, टीना अनुराधा बिश्नोई, किरण कुमार शर्मा, एनटीटी सुशील, निशांत सोनी, मदनलाल, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शिवकुमार, व डीडी कार्यालय से मदन सुखीजा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।