राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट (Sachin-ashok news) के बीच का झगड़ा एकबार फिर चर्चा में आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक, अजमेर के पुष्कर में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन के दौरान आयोजित सभा में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना भाषण देने जैसे ही मंच पर चढ़े तो पायलट समर्थकों ने जूते व अन्य सामान फेंक कर हंगामा खड़ा कर दिया।
ये ही नहीं पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस व अन्य लोगों ने समर्थकों को शांत किया। चांदना को भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जताई।
अशोक चांदना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मुझ पर जूते फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बनें तो जल्दी बन जाएं, क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया, फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं।
ये भी जरुर पढ़ें: SBI ने निकाली 5008 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
हालांकि ऐसा हंगामा केवल अशोक चांदना को लेकर नहीं हुआ इससे पहले अशोक गहलोत समर्थक नेता जिन्होंने भी मंच से भाषणा दिया पायलट समर्थकों ने हंगामा किया। आपको बता दें, दोनों गुटों के बीच बीते 15-20 दिन से जारी खटास ही सोमवार शाम को अजमेर के पुष्कर में देखने को मिली थी।
मुझ पर जूता फकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है।
जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूँ।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) September 12, 2022
पायलट समर्थकों ने महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के सामने पायलट के समर्थन में नारेबाजी की थी। हालांकि, पायलट ने कुछ दिन पहले समर्थकों से सब नेताओं का सम्मान करने की सीख देकर आगे से किसी की हूटिंग नहीं करने को कहा है। इस सीख के सीधे सियासी मायने हैं।
ये वीडियो #Ajmer #Rajasthan का है।
जहां मंच पर कांग्रेस नेता अशोक चंदना के भाषण के दौरान लोगों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए और हवा में चप्पल उछालने लगे।@SachinPilot @AshokChandnaINC #AshokGehlot @ashokgehlot51 @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/TRvjxTgN5h
— Panchdoot (@Panchdoot1) September 13, 2022
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।