संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना आज विधिवत नगर पालिका परिसर के बाहर कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत ने बताया कि सादे समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी उपखंड अधिकारी सुनीता यादव तहसीलदार नारायण लाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह एवं शाहपुरा के चुनिंदा पार्षदों की मौजूदगी में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की विधिवत शुरुआत की गई और 20 मजदूरों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए गौरतलब है कि इस योजना से शहर के गरीब तबके के व्यक्तियों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।