Queen Elizabeth Death: 70 साल बाद ब्रिटेन साम्राज्य में होंगे ये बड़े बदलाव

महारानी के निधन के बाद उनके बेटे किंग बनेंगे इसके साथ ही ब्रिटेन में नई करेंसी छापी जाएगी। अभी तक नोटों पर रानी का फोटो छापा जाता था लेकिन अब उनके निधन के बाद ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स की तस्वीर छापी जाएगी।

0
532

70 वर्षों तक ब्रिटेन के साम्राज्य पर राज करने वाली रानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैंसल में निधन हो गया। महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा। एलिजाबेथ द्वितीय ने साल 1952 में ब्रिटेन की महारानी के रूप में सिंहासन ग्रहण किया था। वह ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं। महारानी की डेथ के बाद अब ब्रिटेन साम्राज्य में कई बदलाव होंगे जिनके बारें में हम आपको नीचे बता रहे हैं…

अब ब्रिटेन में छापी जाएगी नई करेंसी
महारानी के निधन के बाद उनके बेटे किंग बनेंगे इसके साथ ही ब्रिटेन में नई करेंसी छापी जाएगी। अभी तक नोटों पर रानी का फोटो छापा जाता था लेकिन अब उनके निधन के बाद ब्रिटेन के नए राजा किंग चार्ल्स की तस्वीर छापी जाएगी। इसके साथ ही आदेशों के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पुराने स्टैंप भी नए बनेंगे और सुरक्षा बलों के प्रतीक चिन्ह में भी अब रानी की जगह किंग होंगे।

ये भी जरुर पढ़ें: ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में अपने पड़ोसी मुल्कों से भी पिछड़ा भारत, जानें क्या है वजह?

ब्रिटेन के राष्ट्रगान किया जायेगा संशोधन
ब्रिटेन के राष्ट्रगान के बोल संविधान में संशोधन के बाद बदल दिए जाएंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के साथ ही राष्ट्रगान में अब ‘गॉड सेव द क्वीन’ की जगह ‘गॉड सेव द किंग’ में बदला  जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रगान में ‘रानी’ को ‘राजा’ और ‘She’ व ‘Her’ के स्थान पर ‘He’ और ‘Him’ के साथ रिप्लेस्ड किए जाने के अलावा बाकी पूरा गीत पहले जैसे ही रहेगा।

ये भी जरुर पढ़ें: सैफ-ऋतिक की धांसू फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज

बता दें कि महारानी एलिजाबेथ का 96 वर्ष की आयु में 8 सितंबर को निधन हो गया। वह 70 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महारानी थीं। ‘गॉड सेव द किंग’ वास्तव में ऑरिजिनल यूनाइटेड किंगडम का नेशनल एंथम है। यह 1745 में लिखा गया था और रॉयल फैमिली की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 19वीं शताब्दी की शुरुआत में इसका इस्तेमाल यूके के राष्ट्रगान के रूप में जाना जाने लगा। किंग जॉर्ज VI के सम्मान में गीत ‘God Save the King’ थे। 1952 में रानी ने सिंहासन ग्रहण किया, उसके बाद God Save the Queen गया जाने लगा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।