बंदी सिंघों की रिहाई के लिए रोष मार्च 12 सितंबर को

0
161

हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह गुरुद्वारे में आज एक बैठक जत्थेदार बाबा जोगा सिंह की अध्यक्षता में सभी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी व सर्व समाज की हुई, जिसमें गेर कानूनी तौर से 25 सालो से जेल काट रहे बन्दी सिंघो की रिहाई के लिए  विशाल रौष मार्च निकलने पर चर्चा हुई । इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानकसर प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 सितंबर दिन सोमवार सवेरे 10 वजे गुरु द्वारा बाबा शहीद सुखा सिंघ शहीद बाबा महताब सिंघ हनुमानगढ़ टाउन से रोष मार्च निकाला जाएगा जो गुरुद्वारा से प्रारम्भ होकर टाउन के मुख्य मार्गाे व मैंने बाजार से निकलता हुआ जक्शन के बाजार से होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुच कर रोष प्रकट करेगा व रास्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा ।

जिस में साभी संगत काली दस्तारें, काली चुनिनयां, काले कपड़े पहन व अपने आप को जंजीरों से जकड़ कर रोष मार्च में शामिल हो ।इस मौके पर जत्थेदार बाबा जोगा सिंह ने बताया 25 -25 साल से जेल की कालकोठरियों में नाज़ायज़ सज़ा काट रहे बंदी सिक्खों की रिहाई के लिए श्री अकाल तख्त साहिब आदेश पर शिरोमणी गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के सन्देश पर 12 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 10 बजे  एक रोष मार्च गुरद्वारा शहीद बाबा सुख सिंह बाबा महताब सिंह हनुमानगढ़ टाउन से जिला कलैक्टर पहुचेगा व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करेगा । इसलिए रोष मार्च को सफल बनाने के लिए आप जायदा से ज्यादा संख्या में पहुचे ।

इस बैठक में बाबा जोगा सिंह, बाबा जग्गा सिंह, प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों प्रेम नगर, प्रधान जसवीर सिंह इंदिरा कॉलोनी,प्रधान जालौर सिंह मसानी ,जगजीत सिंह टोनी गुरुद्वारा सिंह सभा हनुमानगढ़ टाउन, राजा सिंह मसानी, डॉ गुरचरण सिंह मसानी, सभापति राजेंद्र सिंह गुरुद्वारा नानक सर साहिब सिकलीगर महोल्ला, प्रधान सरजीत सिंह वजीतपुरिया धर्म प्रचार कमेटी, अमरजीत सिंह कौड़ा उपप्रधान गुरु नानकसर प्रेम नगर, छिंदा सिंह, बलराज सिंह रमाणा, राजा सिंह चक ज्वाला सिंह वाला, गुरमीत सिंह, बलजिंदर सिंह, बाबा सुखचौन सिंह आदि उपस्थित हुए ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।