सोशल मीडिया से: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सूखा पत्ता नजर आ रहा है। इस वीडियो को लगातार लोग शेयर कर रहे है और ये वीडियो अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अब आप सोचेंगे आखिर इस पत्ते में क्या है। हम आपको कुछ बताएं बेहतर होगा आप खुद इस कन्फ्यूजन पैदा करने वाले वीडियो देखें।
दरअसल इस वीडियो में इस सूखे पत्तीसी नजर आने वाली ये चीज 10वें सेकेंड के बाद जब कोई हाथ झिझक कर उसे धूप में खींचता है, यह सूखा पत्ता नहीं बल्कि एक तितली निकलती है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर काफी कन्फ्यूज नजर आए और हैरानी के साथ इस वीडियो पर कमेंट किए की दुनिया में तितलियां ऐसी भी है जो आपको सोचने के लिए मजबूर कर सकती है।
ये भी जरुर पढ़ें: दुनिया की बेहद मशहूर बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी मालकिन, देखें तस्वीरें
कुछ यूजर्स इसे रंग बदलने वाले गिरगिट से भी तुलना कर रहे हैं। हम आपको बता दें, कलीमा इनचस (Kallima Inachus) उष्णकटिबंधीय एशिया (भारत से जापान तक) में पाई जाने वाली एक तितली है। यह छलावरण करने और आसानी से सूखे पत्ते होने का दिखावा करने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध है।
ये भी जरुर पढ़ें: Asha Bhosle Birthday Special: 90 साल की उम्र में आशा जी कर रही है बच्चों के शौक पूरे
वीडियो को साझा करने वाले ट्विटर यूजर मासिमो (@Rainmaker1973) ने लिखा है कि पंखों के बंद होने के साथ, ऑरेंज ओकलीफ गहरे रंग की नसों के साथ एक सूखे पत्ते जैसा दिखाई देता है और धोखा देने का एक शानदार और जबरदस्त उदाहरण है। शोधकर्ताओं ने हाल ही में पाया है कि कॉर्टेक्स नामक एक जीन उनके छलावरण के लिए जिम्मेदार है, जो इस बात पर अधिक प्रकाश डालता है कि रूप बदलने वाली तितली कैसे विकसित हुए।
Kallima inachus, the orange oakleaf, is a butterfly found in Tropical Asia. With wings closed, it closely resembles a dry leaf with dark veins and is a spectacular and commonly cited example of camouflage https://t.co/Gni6zCMGpn [source of the gif: https://t.co/RSSUeIGwJx] pic.twitter.com/fiooNzm2hZ
— Massimo (@Rainmaker1973) August 21, 2022
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।