हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह छावनी बूढ़ा दल हनुमानगढ़ टाउन मैं जोड़ मेले को लेकर तैयारियां परवान पर है, गुरुद्वारा में अलग-अलग कमेटियां बनाकर सेवादारों द्वारा अपनी सेवाएं सम्भाली जा रही है, लंगर के हाल की कार सेवा चल रही है । जोड़ मेले में लंगर में काम आने वाली दाल, चावल की साफ सफाई की सेवा साध संगत द्वारा की जा रही है, विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं गुरुद्वारे के बाहर दुकानें सजने लग गई है । इस मौके पर मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह ने बताया जोड़ मेला 8,9 व 10 सितंबर को मेला भरेगा, जिसमें पंथ रतन सिंह साहब जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह 96 करोड़ी मुखी बूढ़ा की रहनुमाई में मनाया जा रहा है वे भी इस जोड़ मेले में पधार कर संतो के दर्शन करेंगे । बाबा जोगा सिंह ने बताया आज अखंड पाठों के भोग डाले गए व नये अखंड पाठ रखे गए । लड़ीवार अखंड पाठों के भोग 10 तारीख को सुबह 10रू15 बजे डाले जाएंगे, तदुपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट के खेल ग्राउंड में खुले दीवान सजाएंगे। जिसमें हजुरी रागी संत महापुरुष भाई करनैल सिंह शिरोमणी ढाडी जत्था ज्ञानी तरसेम सिंह मोरावली, बूढ़ा दल प्रचारक बाबा मनमोहन सी घ बारन वाले,खालसा पंथ के सिरमौर रागी जत्थे अपने प्रवंचना नाल व गुरु के इतिहास का वर्णन करेंगे । इस मौके पर उन्होंने कहा सभी साथ संगत से निवेदन है कि गुरु के घर पहुंचकर गुरु की खुशियां प्राप्त करें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।