टी 20 महिला क्रिकेट टीम में जिले के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
196

हनुमानगढ़। जिला खेलप्रेमी संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जिला स्तरीय टी 20 महिला क्रिकेट टीम में जिला से बाहर के खिलाड़ियों को तवज्जो देकर स्थानीय महिलाओं के खेल अधिकारों से वंचित किए जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला खेल को बढ़ावा देने के लिए भिन्न भिन्न योजनाएं प्रदेश में लागू की गई है। हनुमानगढ जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टी 20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 के प्रशिक्षण में जिले के स्थानीय निवासी महिला/लड़कियों को दरकिनार कर जिले के बाहर के खिलाड़ियों को हनुमानगढ जिला की टीम में सम्मिलित करने हेतु जिले के बाहर के चयनित खिलाड़ियों को ही बुलाया जाकर हनुमानगढ़ टीम में सम्मिलित किया जाता है जिससे स्थानीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जो कि रात-दिन जिले की टीम के लिए चयन हेतु कड़ी मेहनत करती हैं, उनका अधिकार छीना जा रहा है। महिला खिलाड़ी अन्य निजी एकेडमी से प्रशिक्षित होकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ट्रायल देती है जबकि स्थानीय जिला क्रिकेट एकेडमी में जिले की खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता। क्रिकेट एकेडमी द्वारा राजस्थान क्रिकेट जयपुर के नियमों का हवाला देते हुए जिले के बाहर की खिलाड़ियों को टीम में सम्मिलित किया जाता है जबकि नियमानुसार प्राथमिकता जिले की स्थानीय खिलाड़ियों को दी जानी आवश्यक है।

यदि स्थानीय खिलाड़ी खेलने में योग्य कम है तो खेलने योग्य बनाया जाना जिला क्रिकेट एकेडमी का दायित्व बनता है। प्रतियोगिता में जिला को टीम में बाहर के खिलाड़ियों को खिलाने से स्थानीय जिला की महिला खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अग्रिम पंक्ति में खेलने का अवसर नहीं दिया जाता जिससे हनुमानगढ जिले की खिलाड़ी टीम में चयन होने के बावजूद भी व प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी अपना प्रदर्शन दिखा नहीं पाती इसलिए सम्पूर्ण जिले में महिला क्रिकेट को बढ़ावा नहीं मिल रहा। जिलावासियों की यह पीड़ा है कि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खिलाया जाये व नियमित रूप से प्रशिक्षण दिलवाया जाये ताकि योग्य व प्रतिभाशाली खिलाड़ी चित नहीं रह पाए। जिला खेलप्रेमी संघ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जिले कि बेटियों के साथ हो रही धोखाधड़ी का विरोध किया है।

उन्होने बताया कि जिले कि बेटियां खेलों में आगे बढ़़ने से वंचित हो रही है और संघ वाले स्टेट पर हनुमानगढ़ को विजेता दिखाकर टीम में बाहर के खिलाड़ियों को तव्वजु दे रहे है जो कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति में धुल झोकने का काम कर रहे है। उन्होने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन व राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाए गए नियमों को ठीक ढंग से लागू करवाया जाने व जिले में योग्य खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की मांग की है। इस मौके पर आशीष गौतम, सुशील भाकर, सचिन कौशिक, गुलशन वर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा, कोच हंसराज शर्मा व अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।