हनुमानगढ़। जंक्शन के वरिष्ठ व्यख्याता डॉ रिशु देव बंसल के मार्गदर्शन व निर्देशन में आरजेएस 2021 में 55वी और 105 वी रैंक प्राप्त कर चयनित पंकज तिवारी एवं डिंपल कुमार का सोमवार को अभिनंदन एवं सम्मान किया गया । इस मौके पर एक कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए पंकज तिवारी और डिंपल कुमार ने आरजेएस परीक्षा की तैयारी करते समय परीक्षा पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों का गहन अध्ययन एवं उच्चतम न्यायालय के नवीनतम निर्णय जानकारी का होना इस परीक्षा में सफलता हेतु अत्यंत आवश्यक होना बताया और कहा कि अंग्रेजी व हिंदी विषयों को भी पर्याप्त महत्व दिया जाना चाहिए।
उन्होंने साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी विद्यार्थियों से सांझा किया एवं विद्यार्थियों की परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी परीक्षा से संबंधित जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर डॉ रिशु देव बंसल ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण, मेहनत, लगन ,अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए मुख्य वक्ता सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो श्री महावीर जोशी जी ने भी विद्यार्थियों को अपना ज्ञान ,अनुभव एवं आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी विषय को याद करने के विभिन्न तरीके बताएं। ज्ञात रहे की कि डॉ रिशु देव बंसल के निर्देशन व मार्गदर्शन में पूर्व में भी अनेक विद्यार्थी आरजेएस ,अभियोजन अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, के पदों पर चयनित होकर हनुमानगढ़ का नाम रोशन कर चुके हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।