बचपन बचाओं अभियान के तहत रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण

0
109

हनुमानगढ़। मंगलवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बचपन बचाओ अभियान के तहत नियमित निरीक्षण के दौरान रेलवे पुलिस बाल कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया। समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि आजकल छोटे बच्चों को चोरी कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है तो कई बार ट्रेन का सहारा भी लेते हैं जिसके लिए सर्तकर्ता रखते हुए उक्त निरीक्षण किया जा रहा है। समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि समिति द्वारा बचपन बचाओं अभियान के तहत गुप्त टीमों का गठन किया गया है जो जगह जगह भीक्षावृत्ति करते बच्चे, बच्चों को चोरी करने वाले गिरोह की सुचना बाल कल्याण समिति को देगी और समिति प्रशासन के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करेगी। मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा, एडवोकेट विजय सिंह चौहान, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रवेश रेलवे पुलिस से प्रदीप, विनोद सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।