हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी एवं अंध विद्यालय श्री गंगानगर के सौजन्य से मंगलवार को जंक्शन सैक्टर 12 स्थित सामुदायिक भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश बंसल, पार्षद मंजू रणवा, रोटरी क्लब अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल, सचिव अमित गोयल सहित समस्त सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। शिविर में श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर से ऑप्टोमेट्रिस्ट शिल्पी पारीक एवं उनकी टीम द्वारा 137 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। इसी के साथ साथ 17 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। क्लब अध्यक्ष पुरूषोत्तम बंसल व सचिव अमित गोयल ने बताया कि उक्त शिविर में 17 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है।
इन सभी रोगियों के ऑपरेशन में, रहने- खाने- पीने में जो भी खर्च आयेगा उसे क्लब वहन करेगा। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा आमजन के हितार्थ उक्त शिविर का आयोजन किया गया जिसके चलते सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है। प्रोजेक्ट चेयरमैन अमन गुप्ता ने बताया कि क्लब समय समय पर समाजिक कार्याे में अग्रणी रहा है। इससे पूर्व 6 अगस्त को हनुमानगढ़ टाउन में आयोजित कैंप में 20 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया था इसमें से 10 रोगियों ने ऑपरेशन का लाभ उठाया। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा आमजन की जरूरत को देखते हुए भविष्य में भी इन शिविरों का निरन्तर आयोजन करवाया जायेगा। इस अवसर पर क्लब सदस्य भारतेंदु सैनी, सलाहकार आदित्य गुप्ता, भारत भूषण कौशिक, अरुण व्यास सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।