हनुमानगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दुर्गा कॉलोनी बस्ती की बैठक का आयोजन दुर्गा मंदिर धर्मशाला में किया गया। आगामी 5 अक्टूबर बुधवार को होने वाले भटनेर पथ संचलन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राधेश्याम जी ने बैठक को संबोधित किया राधेश्याम जी ने कहा कि यह कार्यक्रम हिंदू समाज का कार्यक्रम है अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी के अवसर पर हिंदू समाज को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
पथ संचलन कार्यक्रम के निमित्त विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए दुर्गा कॉलोनी बस्ती के संयोजक सुंदर जी सह संयोजक राजकुमार गोस्वामी और कपिल गोयल दुर्गा कॉलोनी उप बस्ती के संयोजक अशोक भारतीय सह संयोजक शुभम सेन, कुमार केशव, सीताराम मास्टर ,राजेंद्र ग्रोवर, हिमांशु महर्षि ,सुनील मित्तल, उप बस्ती श्याम सिंह कॉलोनी संयोजक बृज तिवारी सह संयोजक सुभाष गर्ग , रतनलाल जसूजा,प्रताप गुजराती,भरत गुजराती, प्रदीप मित्तल, राजेंद्र ,ढिल्लों कॉलोनी उप बस्ती संयोजक मनोज वर्मा सह संयोजक बालकिशन फौजी, कमल यादव, बाबूलाल लहरी ,संजीत मौर्य, साहिल सरवन, विपुल ,मदन गोपाल, महेश आवाना, दीप कॉलोनी उप बस्ती संयोजक दौलतराम गुप्ता सह संयोजक महावीर सिंधी,मनीविज, मनोज भारद्वाज, भगवती राठी, विपिन लवली बलाडिया, मनोज बंसल बाल स्वयंसेवक संयोजक विश्वजीत गुप्ता व हर्ष को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में गौरव शर्मा ,विकास गुप्ता, योगेश अग्रवाल ,पवन श्री वास्तव,प्रशांत भारतीय,बाबा बलाडिया, सोमनाथ, जगदीश खत्री, चंद्र गर्ग, प्रेम गोयल, नरेश गोयल, नीरज मित्तल, राजेंद्र छाबड़ा,अश्वनी खन्ना पेंटर ,अनिल बाल्मीकि, मनीष सैनी ,राकेश जांगिड़, आजाद जांगिड़, पिंटू पाल, महेंद्र भारद्वाज, बाल जी गुजराती, दिलीप गुजराती, प्रदीप मोहता, विनोद पवार, प्रकाश कारयानी, धन्नेसिंह राठौड़, एडवोकेट राजेंद्र महरोलिया, अमित बंसल, मानव बलाडिया, दलवीर विश्नोई, रामचंद्र फुलिया ,नरेंद्र सिंह, सक्षम जैन, मोहित गुप्ता ,प्रकाश, गोविंद, अक्षित गोस्वामी, ईशान भाटी ,वैभव भारतीय,मुकुंद डूढाणी,यतीश राठी, राघव डूढाणी,धीरज खत्री,उत्तम मित्तल,साहिल वर्मा,जिगर डूढाणी, नरेंद्र यादव,काली संगेलिया,धर्मवीर जस्सल ,पार्थ डूढाणी, हर्षित गोस्वामी, पुलकित राठी, जीवेश ,तनुष,अंदिन सिंह ,यूवी भाटिया, अमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहेताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।