त्यौहारों का सीजन शुरु होने वाला है ऐसे में घर की साफ-सफाई भी होगी। घर की साफ-सफाई में अक्सर हम हमेशा इस्तेमाल होने वाले स्विच बोर्ड को साफ करना भूल जाते हैं। खासकर किचन में मौजूद स्विचबोर्ड (Switch Board Cleaning Tips) सबसे गंदे लगते हैं। जहां तेल सब्जी आदि के निशान या चिकनापन लगा रहता है। तो फेस्टिवल सीजन शुरु होने से पहले आज हम आपको ऐसे ही गंदे से गंदे स्विच बोर्ड को साफ करने के एक ही और वो भी 100 प्रतिशत नतीजा देने वाला तरीका बता रहे हैं।
स्विचबोर्ड को साफ करने से पहले आप अपने घर का मेन स्विच बंद कर दे। ताकि साफ-सफाई के दौरान आपको कंरट न लग जाए। मेन स्विच ऑफ करने के बाद घर के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी जरुर दें। ताकि आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
बोरेक्स पाउडर सबसे अच्छा और सस्ता घरेलू उपाय-
स्विच बोर्ड पर लगे किसी भी चीज के दाग को आसानी से हटाने के लिए बोरेक्स पाउडर एक बेस्ट घरेलू उपाय है। इसे आप हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। अब फॉलो करें नीचे के टिप्स और जानें कैसे करें बोरेक्स पाउडर से स्विच बोर्ड साफ…
ये भी जरुर पढ़ें: झाइयों ने बिगाड़ दिया है चेहरा तो अभी करे ये काम, 1 महीने में फिर से लौट आएगा निखार
बोरेक्स पाउडर और नीबू
- इसके लिए एक बड़ी कटोरी लीजिए।
- अब इसमें 3 चम्मच बोरेक्स के पाउडर को डालें।
- इसके बाद इसमें 2 चम्मच नींबू का रस डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसमें ज़रूरत के हिसाब में पानी की कुछ बूंदों को डालें और लेप तैयार कर लें।
- तैयार बोरेक्स मिश्रण को लीजिए और स्विच बोर्ड के ऊपर लगकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
- स्विच बोर्ड को साफ करने के बाद कपड़े से पोंछ लें।
ये भी जरुर पढ़ें: इन 7 आरोपों के कारण ब्रिटेन के PM नहीं बन पाए ऋषि सुनक
बोरेक्स पाउडर और सिरका
- सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 1 चम्मच सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब जरूरत के हिसाब से मिश्रण में पानी को डालकर एक लेप बना लीजिए।
- इसके बाद मिश्रण को स्विच बोर्ड पर लगकर पुराने ब्रश या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
हमने आपको स्विच बोर्ड को साफ करने के यहां दो टिप्स दिए हैं अगर आपको इसके अलावा और कोई टिप्स मालूम है तो कमेंटबॉक्स में जरुर बताएं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।