राधा अष्टमी पर भगवान गोविंद देव के लगा छप्पन भोग भक्तों ने निकाली शोभायात्रा

0
224

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे गोविंद देव जी के मंदिर में भगवान गोविंद देव जी राधा रानी के सामने छप्पन भोग झांकी सजाई जानकारी के अनुसार रविवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की राधा के प्राकट्य दिवस के अवसर पर सदर बाजार बाघा बावडी परभगवान गोविंद देव जी के मंदिर में भगवान राधा गोविंद की प्रतिमा का विधिवत पंचामृत से अभिषेक किया गया और भगवान को की प्रतिमा को शृंगारिक कर के फूल बंगला की झांकी सजाई गई मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया और सकडो श्रद्धालु और भक्तों ने राधा नाम का तिलक लगाकर गाजे और बाजे के साथ हाथों में छप्पन भोग के व्यंजन कै थाल हाथ में लेकर बागा बावडी से बालाजी की छतरी कोठार मोहल्ला नया बाजार होते हुए नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते हुए ग्राम वासियों की पुष्प वर्षा के मध्य गोविंद देव जी के मंदिर पहुंचे अभिजीत मुहूर्त में भगवान के सम्मुख छप्पन भोग की झांकी सजाकर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया और भगवान की महाआरती के पश्चात छप्पन भोग का महाप्रसाद भक्तों में वितरण किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।