61 जरूरतमंद छात्राओं को बांटी गणवेश

0
128

हनुमानगढ़।  सेठ राधाकिशन बिहानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  हनुमानगढ़ टाउन में किन्नर समाज की महंत मेंना बाई, महंत अमन बाई और रूबी बाई के द्वारा विद्यालय की 61 जरूरतमंद छात्राओं को आशीर्वाद स्वरुप गणवेश का वितरण किया गया। समाजसेवी एवं लेखक राम सिंह जस्सल ने अपनी पुस्तक के माध्यम से किन्नर समाज का मानव समाज में महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा ने समस्त मेहमानों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में भी विद्यालय सहयोग हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सुरेंद्र बेनीवाल, उग्रसेन, वीरेंद्र कुमार, महेश सुथार, श्रीमती चेतना आर्य, रचना पांडे, पूजा गोयल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा शिक्षकों का व अतिथियो का तिलक लगाकर स्वागत किया । हनिनर समाज द्वारा विद्यालय में किये गये सहयोग के लिये विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा भामाशाह सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।