खिलाड़ी तैयार करेगा धाकड़ धरणीधर स्पोर्ट्स

0
126

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा कलिंजरी गेट स्कूल में खिलाड़ी तैयार करने के साथ मुक्ति दिवस मनाया एवंअखिल भारतीय धाकड युवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि समाज के नए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में बैठक आयोजित की गई। राहुल धाकड़ ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष धाकड़ ने हर तरह से खिलाड़ियों को मदद करने के लिए खेलने का आह्वान के साथ साथ सहयोग देने का संकल्प दोहराया। नियमित रूप से साय: कालीन 4 से 7 तक खेलने का संकल्प लिया। जिसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, कब्बड्डी आदि प्रतियोगिता की तैयारी की जाएगी। आगामी बैठक में खिलाड़ियों के लिए समाज के भामाशाह से मदद ली जाएगी गौरतलब है किराष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के तत्वाधान में केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुक्त दिवस भी मनाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।